Latest News

The News Complete in Website

यूपी में भारी बारिश से मकान गिरे, सड़कें कटीं, आठ लोगों की मौत

1 min read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून के यू टर्न लेने से पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी, तराई और अवध के क्षेत्रों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई। इससे अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। सुल्तानपुर के लंभुआ में सर्वाधिक 270 मिमी बारिश हुई। यहां 10 मकान ढह गए। पांच सड़कें कट गईं। कई जिलों में बिजली के पोल गिर गए। सीतापुर में 300 से अधिक गांवों में बिजली ठप हो गई। कानपुर में भारत-बांग्लादेश का क्रिकेट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। अयोध्या में शुक्रवार को एक दिन में इस सीजन की सर्वाधिक 120 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां कई मोहल्लों के साथ सरकारी दफ्तरों में भी पानी भर गया। पेड़ गिरने से प्रयागराज हाईवे घंटों बाधित रहा। अंबेडकरनगर में तिवारीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में पानी भर गया। अमेठी में इन्हौना क्षेत्र के शेखनगांव निवासी दयावती का कच्चा मकान गिर गया। बहराइच के गुरचाही में खजांची मौर्य का खपरैल का मकान बारिश में गिर गया।
सुल्तानपुर के भदैया क्षेत्र में बीच बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई। सीतापुर में कच्ची दीवार गिरने से गवहिया गांव में 15 वर्षीय महताब की मौत हो गई। अयोध्या के तारुन में छप्पर गिरने से राम गणेश (35) ने दम तोड़ दिया। अंबेडकरनगर में बिजली गिरने से चार बहनें झुलस गईं। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ललितपुर में शुक्रवार को बिजली गिरने से महिला समेत तीन लोगों की और फतेहपुर में एक बच्ची और युवक की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने तराई क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में शनिवार को अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 30 जिलों के लिए शनिवार को तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नमी युक्त पूर्वा हवाएं भी चलेंगी। 29 सितंबर से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं।
यहां इतनी बारिश
लखनऊ – 8.6 मिमी
आजमगढ़ -160 मिमी
अंबेडकरनगर – 150 मिमी
अयोध्या -120 मिमी
प्रतापगढ़ -120 मिमी
अकबरपुर – 100 मिमी
कानपुर – 62.6 मिमी
गोंडा – 60 मिमी
बाराबंकी – 50 मिमी
हरदोई – 24.2 मिमी

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *