जीपीओ पार्क में काकोरी के नायकों की स्मृतियां जीवंत होगी, शशांक शेखर के प्रयासों से एलडीए करेगी कायाकल्प
1 min read
मंडलायुक्त लखनऊ को दिया था ज्ञापन
सौन्दर्यीकरण करेगा एलडीए
राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ( N.Y.R.M) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने लखनऊ के मंडलायुक्त रोशन जैकब से मुलाकात कर जी0पी0ओ0 पार्क हजरतगंज,लखनऊ में तत्काल काकोरी स्तंभ के ऊपर छत के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कराये जाने के लिए पत्र सौंपा था l जिसका लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है l श्री शेखर ने पत्र में काकोरी कांड के अमर शहीदों की स्मृतियों को सुरक्षित एवं सरंक्षित करने की मांग की थी l लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी उमेश सिंह बघेल ने मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर से मुलाकात कर स्थलीय निरीक्षण करते हुए जल्द ही विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर वित्तीय आकलन के लिए कहा है l युवा क्रान्तिकारियों के स्मृतियों को जीवंत रखने के लिए पार्क में गेट, काकोरी स्तंभ के ऊपर छत,रेलिंग व दीवारों पर शहीदों की स्मृति-गाथा फोटो सहित अन्य आवश्यक कार्य के लिए कहा है l गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक स्थल पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर हमेशा कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को जागरूक कर अमर शहीदों के शौर्य, साहस एवं बलिदान की स्मृतियों को नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे है जिसका संज्ञान लेते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जी0पी0ओ0 पार्क व जी0पी0ओ0 में रिंक थियेटर/ कोर्ट का निरीक्षण भी किया था l काकोरी स्तंभ को सुरक्षित,सरंक्षित एवं से भारतवासी विशेष कर आगामी युवा पीढ़ी युगों-युगों तक प्रेरणादायी रहेगा ll