खिड़की से लटकता मिला युवक का शव, गांव में मातम, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
1 min readआजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के उदियावा गांव में बुधवार की सुबह खिड़की से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला। मौके पर बरदह थाना व देवगांव कोतवाली पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी पहुंची। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।बरदह थाना क्षेत्र के उदियावा गांव निवासी रत्नेश तिवारी उर्फ मोनू (35) ट्रक चलाने का काम करता था। मंगलवार की रात वह घर में सोया था। इसके बाद वह बुधवार की सुबह चार से पांच बजे के बीच उठा और बाइक लेकर निकल गया। सुबह करीब 8.30 बजे जब इंग्लिश मीडिया प्राथमिक विद्यालय उदियावां के शिक्षक व बच्चे विद्यालय के गेट का ताला खोला तो विद्यालय की खिड़की पर एक शव लटकता हुआ मिला। शव देख बच्चे और टीचर शोर मचाने लगे। तभी आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों को भी इसकी जानकारी हुई तो वह पहुंचे। इसकी सूचना बरदह थाने पर दी गई। सूचना मिलते ही बरदह थाना व देवगांव कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कराई। जांच के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजन हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। उधर सूचना मिलते ही एसपी सिटी शैलेंद्र लाल भी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने परिजनों को आश्वास दिया कि पोस्टमार्टम होने के बाद पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या। इसलिए पोस्टमार्टम कराने दीजिए। यदि हत्या होगी तो दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद करीब पांच घंटे बाद परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिए। उक्त मामले में मृतक के छोटे भाई विमल तिवारी ने थाने में तहरीर दी है। मृतक तीन पुत्रों का पिता था।