आजमगढ़ : पांच थानाध्यक्ष सहित आठ का हुआ तबादला, थानाध्यक्ष तरवा प्रदीप कुमार बने पीआरओ
1 min readआजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पांच थानाध्यक्षों सहित आठ का तबादला कर दिया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज संजय कुमार पाल को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद को थानाध्यक्ष कप्तानगंज, प्रभारी चौकी मित्तुपुर थाना पवई अमित कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष मेहनाजपुर, प्रभारी न्यायालय सुरक्षा कमलेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक तरवा, थानाध्यक्ष तरवा प्रदीप कुमार को पीआरओ पु० अ०, उप निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से थाना जीयनपुर तथा थानाध्यक्ष जीयनपुर विवेक पांडेय को क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।