थाने में भाकियू का धरना: उपलों की चिता बनाकर लेटे बुजुर्ग किसान दलवीर, आत्मदाह का एलान, दौड़े-दौड़े आए एसओ
1 min readमेरठ। मेरठ की मोहिउद्दीनपुर गन्ना समिति में चुनाव गड़बड़ी को लेकर परतापुर थाने पर भारतीय किसान यूनियन का धरना छठे दिन बुधवार को भी जारी रहा। एक किसान चिता बनाकर उस पर लेट गए और आत्मदाह का एलान कर दिया। इससे थाने में हड़कंप मच गया। किसान मंगलवार को अपने भैंसा बुग्गी और बैल बुग्गी लेकर थाने पहुंच गए थे। थाने के अंदर उन्होंने बुग्गी खड़ी कर दी, जिससे प्रशासन तनाव में आ गया था। बुग्गी हटवाने को लेकर किसानों के साथ पुलिस प्रशासन की नोकझोंक भी हो गई थी। वहीं बुधवार को बुजुर्ग किसान दलवीर ने थाना परिसर में चिता लगाकर आत्मदाह करने का एलान कर दिया। दलवीर चिता पर लेट गए। इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दौड़े-दौड़े आए और किसान को चिता से उठाने के लिए मिन्नतें करने लगे। लेकिन किसान ने कहा कि जब तक चुनाव निरस्त नहीं होंगे, वह चिता से नहीं उठेंगे। बात नहीं मानी तो आत्मदाह कर लेंगे।