यूपी विधानभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंचा परिवार, पुलिस ने रोका, दो लीटर पेट्रोल बरामद
1 min read
लखनऊ। यूपी विधानभवन के बाहर बृहस्पतिवार को आत्मदाह के लिए पीलीभीत से एक परिवार के पांच लोग पहुंचे। गनीमत रही कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने समय से पहले उन्हें रोक लिया और हिरासत में लेकर अपने साथ हजरतगंज थाने ले गई। परिवार ने पीलीभीत पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक पूछताछ में पीलीभीत में पीसलपुर के जोगीठेर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके बेटे की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया गया। उनका आरोप है कि वह जब मामले की शिकायत करने पीसलपुर थाने पहुंचे तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। निराश होने पर कृष्ण कुमार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे पत्नी माया देवी, बेटा पंकज, प्रमोद व बेटी स्वाति के साथ विधानभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंचे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि विधान भवन के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध लगने पर परिवार को पकड़ लिया था। इनके पास से दो लीटर पेट्रोल मिला है। फिलहाल परिवार से पूछताछ की जा रही है।
