अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों से मिलेंगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
1 min readलखनऊ। अमेठी में शिक्षक व उसके परिजनों की हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। अलग-अलग दलों के नेता पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। वहीं, हत्याकांड के आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिक्षक के पिता रामगोपाल से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और उन्हें न्याय दिलाने का भी आश्वासन दिया। वहीं, अमेठी के कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा भी पीड़ित परिजनों से मिले। उन्होंने ही राहुल गांधी की बात मृतक के पिता से करवाई थी। मामले में पुलिस ने अब तक कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।