मेरठ की अंशू महेश्वरी की अमेरिका में संदिग्ध हालात में हुई थी मौत
1 min readहाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच शुरू
लखनऊ। अमेरिका में मेरठ निवासी अंशू दीक्षित की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। हाईकोर्ट के आदेश पर राजधानी स्थित सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्राांच ने केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि फरवरी, 2022 में अंशू की मौत के करीब डेढ़ वर्ष बाद परिजनों की शिकायत पर उसके पति सुमित बिनानी पर मेरठ के मेडिकल थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। सीबीआई ने इसी मुकदमे को टेकओवर किया है। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक अंशू की मां कल्पना महेश्वरी ने महाराष्ट्र के वर्धा निवासी अपने दामाद सुमित बिनानी पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था। अमेरिका में पढ़ाई के बाद फेसबुक में नौकरी कर रही अंशू की शादी ट्विटर में काम करने वाली सुमित से 27 नवंबर 2020 को हुई थी, जिसके बाद दोनों अमेरिका के सियेटल में रहने लगे थे। कल्पना के मुताबिक अंशू ने उन्हें फोन पर बताया था कि उसके पति की नजर सियेटल के मकान पर है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। इसी वजह से उसने मेरी बेटी का मकान और पैसा हड़पने की साजिश रचते हुए 9 फरवरी 2022 को कमरे में पेट्रोल रख दिया और हीटर चला दिया। जिसकी वजह से धमाका होने से मेरी बेटी की जलकर मौत हो गई। सुमित ने अंशू की मौत की सूचना तक नहीं दी। उसके रिश्तेदारों ने उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दी। बता दें कि अंशू के परिजनों ने न्याय पाने के लिए 28 सितंबर 2023 को मेरठ के मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मेरठ पुलिस ने घटना अमेरिका में होने की वजह से सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी, लेकिन सीबीआई ने कोई कदम नहंी उठाया। इसके बाद परिजनों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद बीती 21 सितंबर को अदालत ने सीबीआई और गृह मंत्रालय को 15 दिन के भीतर इस प्रकरण की जांच शुरू करने का आदेश दिया था। बता दें कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की राज्य सरकार ने भी सिफारिश की थी। अंशू की मौत के बाद उसके भाई अतुल महेश्वरी और बहन अंजली ने यूएस एंबेसी से बात कर दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए पत्र दिया था, लेकिन सुमित राजी नहीं हुआ। इसके बाद दोनों ने अमेरिका जाकर अंशू का अंतिम संस्कार किया। अंशू प्रयागराज से बीटेक करने के बाद आगे की पढ़ाई करने अमेरिका चली गई थी। सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती महाराष्ट्र के वर्धा स्थित बिनानी साड़ी हाउस निवासी सुमित से हुई। दोनों ने घरवालों कोे सूचना देकर अमेरिका में ही शादी कर ली थी। इसके बाद अंशू ने सियेटल के बिलिव्यू स्टील इलाके में मकान खरीदा। आरोप है कि सुमित ने अंशू के बीमा व बैंक समेत तमाम दस्तावेजों में खुद को नॉमिनी बना लिया था।