दुर्गा मंदिर से 25 लाख की चोरी, मुकुट सहित दान पात्र भी उखाड़ ले गए चोर; कपाट खुलते ही उड़े सभी के होश
1 min readवाराणसी। वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत भैठौली गांव में प्राचीन दुर्गा मंदिर से चोरों ने लाखों के मुकुट और दान पत्र में चढ़ाए गए रुपये पार कर दिए। माता दुर्गा में नवरात्र के दिनों में दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इस नवरात्र में मंदिर से चोरों ने सोने का एक मुकुट, सोने का हार, चांदी के तीन मुकुट, चांदी का एक छत्र, सोने की एक नथिया सहित पांच दानपात्र, जिसमें करीब दो लाख रुपये थे।चोर लगभग 25 लाख रुपये के आभूषण तथा दान पात्र में रखें नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब पुजारी मंदिर की साफ-सफाई और पूजा करने पहुंचे तब अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। देखते ही देखते यह जानकारी पूरे क्षेत्र में फैल गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे और गोसाईपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार मौर्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद मौके पर डॉग स्क्वायड सहिल फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल रंजन त्रिपाठी ने टीम के सा घटनास्थल का जायजा लिया। चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक त्रिभुवन राम ने पुलिस को चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने को कहा। स्थानीय लोगों में पुलिस की शिथिलता को लेकर आक्रोश दिखा। लोगों ने भी सड़क जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक दिया गया।