ग्रामीणों का आरोप पोखरे खुदाई में घोटाला, जहानागंज के बजहां गांव का मामला
1 min read
जहानागंज – आजमगढ़। क्षेत्र के बजहां गांव में पोखरे की खुदाई में मनरेगा द्वारा फर्जी भुगतान को लेकर गांव निवासी जगन्नाथ सिंह पौत्र भैरव सिंह द्वारा उच्च अधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि गांव के अंदर अपने जमीन में हमने पोखरे की खुदाई कराई लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के माध्यम से पैसा भजा लिया गया जब हमको जानकारी हुई तो उच्च अधिकारियों के यहां शिकायत किया जो शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ला अपनी टीम के साथ सोमवार को 2:00 बजे बजहां गांव उस पोखरे पर पहुंचे जहां की शिकायत की गई थी खंड विकास अधिकारी के पहुंचते ही ग्रामीणों का हुजूम एकत्रित हो गया खंड विकास अधिकारी द्वारा पोखरे की नपाई कराई गई तथा मौके पर उपस्थित भैरव सिंह से इस बारे में जानकारी ली गई बाकी आगे क्या होता है जांच का विषय है
तथा उपस्थित ग्रामीणों ने गांव में किए गए प्रधान द्वारा विकास के मुद्दे को उठाते हुए नाली खडंजा सहित विद्यालय दीवाल में निर्माण पर भी सवाल खड़ा कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि आरसीसी सड़क पर खड़ंजा का भुगतान कराया गया फिलहाल यह जांच का विषय है वही गांव की महिलाओं का आरोप है कि गांव में सामुदायिक शौचालय तथा साफ सफाई कभी नहीं होती है गांव में बनी खुली नालियां पड़ी हुई है जिस पर प्रधान द्वारा आज तक पटिया नहीं लगाई गई जिससे बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं बजहा ग्राम वासियों के बातों पर गौर किया जाए तो लगभग वर्तमान प्रधान द्वारा कार्य सवालों के कटघरे में है
इसलिए ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान बजहां गांव की तरफ आकृष्ट कराते हुए जांच की मांग की है जिससे गांव का विकास हो सके।
