गाय के गोबर के दियो से जगमगाएगी दीपावली, गोबर से बनी गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां बनी आकर्षण का केंद्र
1 min readजहानागंज आजमगढ़ दीपावली नजदीक आते देख गोबर से गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है यह मूर्तियां लोगों को काफी पसंद है मिट्टी के दिए के साथ गाय के गोबर से बनाई जा रही गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्तियां मार्केट में लोगों को काफी पसंद है
इसी तरह नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र के धरवारा रोड पर स्थित श्री बजरंग सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा संचालित जग प्रभा दिन मंगल गौ सेवा गौ उत्पाद प्रशिक्षण संस्थान द्वारा निर्मित पंचगव्य एवं गाय के गोबर से बने लक्ष्मी गणेश मूर्ति श्री यंत्र चरण पादुका ओम श्री स्वास्तिक एवं दीपक का निर्माण कराया जा रहा है यह शुद्ध एवं सात्वीक है जिसको घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है शास्त्रों में कहां गया है कि गोमय वसते लक्ष्मी गाय के गोबर में ही लक्ष्मी जी वास होता है इसी के अनुसार घर में कोई शुभ कार्य किया जता है तो गाय के गोबर से ही गौरी गणेश बनाकर पूजा किया जाता है यह एक अनमोल रतन है
सुदीप कुमार सिंह का कहना है की प्रधानमंत्री जी के सपने को सरकार करने के लिए स्वरोजगार भारत स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के दिशा में काम करने का मन आया जिसमें स्वामी श्री ज्ञानानंद सरस्वतीजी एवं स्वामी श्री भवानी नंदन यति जी महाराज हथियाराम गाजीपुर के सानिध्य में यह काम करने का अवसर प्राप्त हुआ आप लोगों के प्रेरणा से हमारे साथ हमारे गांव के एवं क्षेत्र के छात्र-छात्राएं मिलकर इस काम को अपना एक रूप दिया जिससे यह निर्माण कार्य चल रहा है तथा हमारे क्षेत्र के जितने शुद्ध सात्विक एवं प्राकृतिक गो उत्पाद लेकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं इस उत्पाद को अपने घर में रखने से शुद्ध सात्विक एवं सकारात्मक ऊर्जा घर में मिलने लगती है इससे मन को काफी शांति मिल रही है अब इसकी मांग अपने प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा राजस्थान महाराष्ट्र से भी हो रही है इसमें हमारे माता-पिता सगे संबंधी एवं दोस्त मित्रों का काफी सहयोग मिल रहा है।