आजमगढ़ में जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों ने उठाया समस्याओं का मुद्दा, अधिकारियों ने दिया समाधान का आश्वासन
1 min readआजमगढ़। नेहरू हाल सभागार में मंगलवार को जिला पंचायत की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के साथ-साथ सभी विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदस्यों से एक-एक कर अपनी बात कहने का अनुरोध किया। इस दौरान वहां मौजूद जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया। जिसे संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने उन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। हाफिजपुर के जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुमार यादव ने ककरहटा, कोल संपर्क मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है। पिछली छह बैठकों से पीडब्ल्यूडी से निवेदन किया जा रहा है लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। धर्मूनाला से अइनिया होते हुए जाते हुए मार्ग को बनवाया जाए। हरिहरपुर के एएनएम सेंटर को तत्काल खोला जाए। हरखूपुर, हरिहरपुर, नामदारपुर और दुर्गापुर को नामदारपुर फीडर से जोड़ा जाए। गल्ला गांव को पालिटेक्निक फीडर से जोड़ा जाए।