जिलाधिकारी आजमगढ़ से राहुल के विद्यालय को बचाने के लिए राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान ने की मुलाकात
1 min readआजमगढ़। राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ को केरल के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट जयराज वेल्लूर के द्वारा निर्मित राहुल सांकृत्यायन का रेखाचित्र और उनकी पुस्तक वोल्गा से गंगा भेंट करते हुए सांकृत्यायन की प्राथमिक पाठशाला पर अवैध कब्जे के खिलाफ ज्ञापन दिया गया।
राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से कहा कि राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध ने निजामाबाद स्थित जिस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी उसकी चारदीवारी निर्माण कार्य को रोककर अवैध कब्ज़ा की कोशिश हो रही है। पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा ने जिस पाठशाला को राहुल सांकृत्यायन को समर्पित करते हुए राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद नामित किया था। उसकी जमीन के बारे में स्थानीय प्रशासन अफवाह फैला रहा है कि वह भू अभिलेख में दर्ज नहीं है। तक़रीबन दो सौ वर्ष पहले बने विद्यालय जिसमें हरिऔध पढ़े-पढ़ाये और सांकृत्यायन ने शिक्षा ग्रहण की और अपनी पुस्तकों में भी उस विद्यालय का जिक्र किया है अगर वह दस्तावेजों में दर्ज नहीं है तो यह एक बड़ी प्रशासनिक भूल है उसमें सुधार किया जाए। सीमांकन कराकर चार दीवारी निर्माण के लिए पिछले पांच महीनों में चार बार उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद को ज्ञापन दिया गया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 29 अक्तूबर 2024 को विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश हुई। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि तत्काल प्रभाव से प्रशासन सीमांकन करवाकर चारदिवारी का निर्माण सुनिश्चित करे।
राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान के संयोजक़ पुष्पराज ने जिलाधिकारी से कहा कि राहुल सांकृत्यायन की स्मृति में आजमगढ़ जनपद में निर्मित सरकारी और गैर सरकारी सभी केन्द्रों का जिला प्रशासन उचित संवर्धन करे जिससे आजमगढ़ का नाम वैश्विक मानचित्र पर समृद्ध हो।
वयोवृद्ध शिक्षक नेता हरिमंदिर पाण्डेय ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन की विरासत की रक्षा में शिक्षक संगठन आगे रहेंगे। राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान के संयोजक़ पुष्पराज, कामरेड हरिमंदिर पाण्डेय, राजीव यादव, जीतेन्द्र हरि पाण्डेय, सत्यम प्रजापति, कर्मवीर यादव, अवधेश, अधिवक्ता विनोद यादव, प्रभात पाण्डेय इस अवसर पर मौजूद रहे।