भाई की पिस्टल से चली गोली से बहन की मौत, रात भर जागता रहा आरोपी; सुसाइड करने से पुलिस ने रोका
1 min readवाराणसी। वाराणसी जिले में भाई की पिस्टल से चली गोली से बहन की मौत की घटना के बाद आरोपी आमिर इलाही अवसाद में आ गया। रात भर जागते रहा। घटनास्थल से वह प्रयागराज भाग गया और रास्ते में पिस्टल भी फेंक दी। प्रयागराज में वह सुसाइड करने जा रहा था। मगर, परिजनों और पुलिस के समझाने के बाद उसे किसी तरह वाराणसी बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
निशी इलाही सात भाई-बहनों में छठवें नंबर पर थी। निशी के दो बच्चे हैं। छह साल की बेटी जन्नत और ढाई साल का बेटा यासिर है। दोनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। पति मोहम्मद अली का साड़ी कारोबार है। निशी का मायका दालमंडी में है। वहीं, घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जैतपुरा थाने क्षेत्र के कच्चीबाग निवासी बुनकर मोहम्मद अली की पत्नी निशी इलाही (28) के भाई आमिर इलाही के छह साल के बेटे लड्डू के अकीका का कार्यक्रम मंगलवार रात देवनाथपुरा में काजल भट्टाचार्या के घर पर था। भोजन के समय डीजे पर महिलाएं डांस कर रही थीं। इस बीच आमिर इलाही ने पिस्टल से हवाई फायरिंग की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। इस पर वह पिस्टल नीचे कर चेंबर में फंसी गोली निकालने लगा। उसी दौरान गोली चल गई और सामने बैठी उसकी बहन निशी इलाही के बाएं कंधे और सीने के बीच में जा लगी। मामला भाई-बहन का होने के कारण परिजन शव लेकर चुपचाप कच्चीबाग चले गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस सक्रिय हुई और शव को कब्जे में लिया।