खेल प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए एसकेडी के छात्र
1 min readसर्वांगीण विकास की महत्वपूर्ण कड़ी होता है खेल-सुनील धनवन्ता
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के धनहुआ स्थित एसकेडी विद्या मंदिर में विगत तीन दिनों से चल रहे स्पोर्ट कार्निवल के अंतिम दिन सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विविध संस्कृति कार्यक्रम भी हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर श्री सुनील धनवन्ताद्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अथिति ने मार्च पास्ट की सलामी ली तथा छात्रों द्वारा स्वागत गायन नृत्य आदि मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब साराहा।
विगत तीन दिनों से चले इस खेल कार्यक्रम में छात्रों ने लंबी रेस, बैलेंसिंग बाल जैसे विविध खेलों में अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। वहीं रामानुजम हाउस ने प्रथम, टैगोर हाउस ने द्वितीय तथा कलाम हाऊस ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । अभिनव, अंकित, पुनीत, अभिनव सिंह गौतम, अंशिका, वैष्णवी आदि का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। अपने संबोधन में श्री धनोता ने कहा की खेल से सर्वांगीण विकास होता है। पहले कोई भी कार्य कठिन लगता है लेकिन जब हम उसके लिए तत्पर हो जाते हैं तो नामुमकिन भी मुमकिन में बदल जाता है। चाहे खेल का मैदान हो या विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षायें, सफलता हासिल करने का सबसे अचूक मूल मंत्र है कि अपने लक्ष्य को टुकड़ों में बाट लीजिए। जी जान से एक एक छोटे लक्ष्य को प्राप्त करते हुए हम देखेगें कि हम बहुत बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर चुके हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे थानाध्यक्ष जहानागंज के के गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है ।। पुरस्कार वितरण के अवसर पर छात्र फुले नहीं समा रहे थे। उपस्थित अभिभावक और क्षेत्रीय लोग भी तहे दिल से उनका हौसला बढ़ा रहे थे। कार्यक्रम को संस्थापक विजय बहादुर सिंह और प्रधानाचार्य प्रीति यादव ने भी संबोधित किया !! कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकान्त सिंह , संतोष, नवनीत, रूबी , रंजना आदि का सहयोग सराहनीय रहा!!