Latest News

The News Complete in Website

सात लोगों की मौत: मथुरा-बरेली हाईवे पर हादसा, केंटर ने मारी मैजिक को मारी टक्कर; सड़क पर बिछीं लाशें

1 min read

मथुरा। मथुरा-बरेली राजमार्ग पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। गांव जैतपुर के निकट केंटर व मैजिक की भिडंत साढे़ तीन माह के बच्चे सहित सात की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोडर व अन्य वाहनों की मदद से घायलों को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल पहुंचाया।इधर, लोडर वाहनों व एंबुलेंस से मृतकों के शवों को लाया गया। इस सवारी मैजिक वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं। सवारी मैजिक में करीब 21 लोग बैठे हुए थे। यह मैजिक हाथरस से सिकंदराराऊ की ओर जा रही थी। वहीं केंटर सिकंदराराऊ से हाथरस की ओर आ रहा था। आमने सामने की भिंड़त में दोनों वाहन पलट गए। मौके पर चित्कार मच गई। इस सवारी मैजिक वाहन में एक ही परिवार के करीब 10 लोग एटा में गांव नगला इमलिया में कैंसर पीड़ित को देखने के लिए जा रहे थे। मामले की सूचना पर डीएम, एसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। थाना हाथरस जंक्शन के हाथरस-सिकन्द्राराऊ रोड पर ग्राम जैतपुर में पशुपतिनाथ कोल्ड स्टोरेज के पास हुई सड़क हादसे में सूचना पर सीओ सिकन्द्राराऊ एवं थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम लिए मोर्चरी भिजवाया। एसपी निपुण अग्रवाल एवं डीएम हाथरस राहुल पांडेय हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। मौके पर पहुंचकर दोनों ने स्थलीय निरीक्षण किया ।अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी की। घायलों के उपचार के लिए दिशा निर्देश दिए। हाथरस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
हाथरस हादसे में छह मृतकों की हुई पहचान
1- नीलम पत्नी वेद प्रकाश, निवासी आवास विकास कॉलोनी, हाथरस
2- मनवीर सिंह पुत्र सुनहरी लाल, निवासी रतिभानपुर, सिकंद्राराऊ, हाथरस
3- कृष्णपाल सिंह पुत्र सौदान सिंह, निवासी रिवाड़ी सटीक, एटा
4- प्रेमादेवी पत्नी गरीबदास, निवासी कुमहरई, चंदपा, हाथरस
5- पुष्पादेवी पत्नी गोपाल, निवासी कुमहरई, चंदपा, हाथरस
6- ईशू पुत्र जगदीश, निवासी कुमहरई, चंदपा, हाथरस

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *