50हजार घूस लेते परिवहन निगम का बाबू गिरफ्तार
1 min read
Oplus_0
वाराणसी।आज 22 अगस्त को ₹50000/ घूस लेते उ0 प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम के लिपिक रियाजुद्दीन को एंटी करप्शन वाराणसी की बहादुर टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार। क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा भी शामिल। दोनों पर हो रही कार्यवाही। -पीड़ित द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी ज्वाइनिंग कराने के एवज में कर रहे थे पैसे की मांग
