होटल से गिरी युवती की मौत
1 min read12 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रही
दोस्त से विवाद के बाद हुई थी घटना
वाराणसी। वाराणसी में पिछले दिनों रामकटोरा स्थित एसवी ग्रैंड होटल के तीसरे मंजिल से गिरी युवती की उपचार के दौरान मंगलवार की दोपहर बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। सिर, रीढ़ की हड्डी और कमर में गहरी चोट के बाद से वह कोमा में थी। लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। इस मामले में युवती के दोस्त को हत्या के प्रयास मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। बांदा की रहने वाली प्रियंका (22) अपने परिजनों के साथ लंबे समय से धनबाद के बबेरू में रहती थी। धनबाद के ही इमामबाड़ा भट्ट मोहल्ले के रहने वाले फुरकान से उसकी दोस्ती थी। 13 दिसंबर को वह दोनों रामकटोरा के एसवी ग्रैंड होटल के कमरा नंबर 309 में ठहरे। ट्रेन की सीट कंफर्म नहीं होने की बात कहते हुए दोनों कमरे की बुकिंग बढ़ाते रहे। 19 दिसंबर को दोनों के बीच विवाद हुआ और अचानक तीसरे मंजिल की छत से प्रियंका ने छलांग लगा दी। चेतगंज पुलिस ने उसे बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि प्रियंका बीएचयू से संबद्ध कमच्छा के वसंत कन्या महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई की थी। दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने आई थी। प्रियंका के पिता सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी हैं। पिता की तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास मामले में फुरकान को गिरफ्तार किया गया। अब उसके खिलाफ मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।