Latest News

The News Complete in Website

पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, BJP विधायक का वीडियो वायरल

1 min read

भदोही। गैंगस्टर के आरोपी व औराई के पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख नंदलाल पांडेय की गिरफ्तारी के बाद से ही औराई के भाजपा विधायक मुखर नजर आ रहे हैं। वे लगातार पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर इसका विरोध किया था।

सोमवार को वे एक बार फिर अपने फेसबुक प्लेटफार्म पर 21 मिनट 53 सेकेंड का वीडियो डाला और पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए नंदलाल पांडेय की गिरफ्तारी को गलत ठहराया।

औराई के अमवां निवासी नंदलाल पांडेय के खिलाफ कुछ माह पूर्व पुलिस ने कुटरचित दस्तावेज एवं मृतक को जिंदा दिखाकर बैनामा कराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। दो दिन पूर्व पुलिस ने गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया और बीते गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार को औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, पूर्व उप प्रमुख की गिरफ्तारी के खिलाफ फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस पर हमला बोला। लिखा कि यह गिरफ्तारी असैवंधानिक और गैर वाजिब है। षड्यंत्र के तहत प्रतिषोध की कार्रवाई पुलिस से मिलकर कराई जा रही है।

सोमवार को एक बार फिर वे अपने फेसबुक प्लेटफार्म पर एक वीडियो डाली और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया। 21 मिनट 53 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने गैंगस्टर के आरोपी नंदलाल पांडेय को पार्टी का सक्रिय सदस्य बताया।

यह भी कहा कि उन्होंने 2022 व 2024 के चुनाव में अपना पैसा लगाकर पार्टी की मदद की। उन्होंने दावा किया कि वे नंदलाल पांडेय का पक्ष इसलिए ले रहे हैं, क्योंकि उनके साथ गलत हुआ है। आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव में आकर यह कार्रवाई की है।

कहा कि किसी जमीन में गड़बड़ी कर बेचने वाले के लिए खिलाफ कार्रवाई होती है, न कि खरीदने वाले के खिलाफ। यह भी कहा कि जमीन क्रय करने के मामले में उन्होंने कोर्ट से स्टे लिया था, लेकिन उसके बाद साजिश के तहत इनके खिलाफ गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की। खास बात है कि उन्होंने अपने वीडियो को यूपी बीजेपी के साथ पीएमओ इंडिया, नरेन्द्र मोदी और नगर विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा को टैग भी किया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *