सिर कूचकर महिला और उसकी पांच वर्षीय नातिन की निर्मम हत्या
1 min readबदायूं। बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में शुक्रवार की रात सो रही महिला और उसकी पांच साल की नातिन की सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह चारपाई पर दोनों के शव खून से लथपथ मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से हत्या से जुड़े साक्ष्य संकलित किए हैं। हत्या क्यों और किस वजह से की है, इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। फिलहाल परिजनों की ओर से अभी किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। दोहरे हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल है।
गांव हयातनगर नगर निवासी विजय की मां मीना (50 वर्ष) और बेटी कल्पना (5 वर्ष) घर से 200 मीटर दूरी पर घेर में शुक्रवार रात सोई थीं। परिवार के अन्य लोग घर में सो रहे थे। देर रात किसी समय हत्यारे ने सोते समय चारपाई पर ही दादी व नातिन के सिर पर मुकरी (वजनदार वस्तु) से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। शनिवार सुबह जब मीना, नातिन के साथ घर नहीं पहुंची, तब मीना की बेटी उन्हें देखने घेर में पहुंची। जहां दोनों के शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़े थे।
पास में ही खून से सनी कपड़े धोने की मुकरी जमीन पड़ी हुई थी। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर अलापुर इंस्पेक्टर धनंजय सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का ज्याजा लिया। परिजनों से रंजिश के बारे में जानकारी ली, लेकिन अभी परिजनों ने किसी से भी रंजिश होने से इनकार किया है। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि दादी नातिन की लकड़ी की बल्ली से सिर कूचकर हत्या की गई है। घटना की जांच की जा रही है। हत्या क्यों और किस वजह से हुई है, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।