खान सर ने की बीपीएससी अध्यक्ष को हटाने की मांग, राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे अभ्यर्थी
1 min readपटना। 13 दिसंबर को बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के दिन से ही अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे रद्द करके फिर से पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं। इसको पिछले लगभग 25 दिनों से प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में बीपीएससी अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने पटना राजभवन पहुंचा।
शनिवार को आयोग ने भेजा था लीगल नोटिस
बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को खान ग्लोबल के पांचो सेंटर पर नोटिस भेजा था। कुछ दिन पहले खान सर ने आयोग के उपर हमला बोला था। खान सर ने आयोग पर सीट बेचने का आरोप लगाते हुए चोर चोट्टा और भी बहुत कुछ कहा था, जिसके बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर, करोल बाग, पटना के बोरिंग रोड और मुसल्लपुर हाट और प्रयागराज वाले सेंटर पर नोटिस भेजा गया है।
इसके बाद, खान सर ने प्रतिक्रिया देते हुए बीपीएससी के चेयरमैन को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा, “BPSC में कुछ लोगों को घुसाया गया है जो जानबूझकर राज्य सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। BPSC के चेयरमैन को हटाया जाना चाहिए…”
बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को कहा कि उसने राजनेताओं सहित कई व्यक्तियों को कानूनी नोटिस जारी किया है, जिन्होंने 13 दिसंबर को राज्य भर में आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को लेकर उठे विवाद में आयोग के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं।
बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा, “आयोग ने राजनेताओं, कोचिंग सेंटरों से जुड़े कुछ लोगों सहित कई व्यक्तियों को नोटिस भेजे हैं… जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं… जल्द ही कुछ और नोटिस भेजे जाएंगे।”
हालांकि परीक्षा नियंत्रक ने नोटिस भेजने वालों के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन जन सुराज पार्टी के उपाध्यक्ष वाई.वी. गिरि ने पुष्टि की कि नोटिस प्राप्त करने वालों में पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हैं।