19 जनवरी से मेगा ब्लॉक: निरस्त रहेंगी 12 ट्रेनें, कई चलेंगी आधे रास्ते तक, बुक टिकटों का किराया रिफंड होगा
1 min readलखनऊ। उत्तर रेलवे के जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास, प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटलॉकिंग कार्य के कारण 19 जनवरी से होने वाले मेगा ब्लॉक का असर बरेली में भी दिखेगा। इस दौरान बरेली होते हुए गुजरने वाली लंबी दूरी की 12 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है। चार अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।
जम्मूतवी में होने वाले मेगा ब्लॉक का असर मार्च के पहले सप्ताह तक रहेगा। जिन तारीखों में इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें रेलवे ने बुकिंग बंद कर दी है। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करा दिए हैं उनको रिफंड किया जाएगा। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें वह ट्रेनें भी शामिल हैं जो 28 फरवरी तक निरस्त चल रही हैं। पिछले दिनों ही रेलवे ने इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू की थी।
यह ट्रेनें की गईं निरस्त
कामाख्या से 19, 26 जनवरी, दो, नौ 16, 23 फरवरी व दो मार्च को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 22, 29 जनवरी, पांच, 12, 19, 26 फरवरी व पांच मार्च को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बरौनी से नौ, 16, 23 फरवरी व दो मार्च, 2025 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी से सात, 14, 21 व 28 फरवरी को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 12210-09 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस तीन व चार मार्च, 12587-88 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन व आठ मार्च, 15098-97 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस चार और छह मार्च, 15651-52 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन व पांच मार्च को निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेनें आंशिक निरस्त
12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 20, 27 जनवरी, तीन, 10, 17, 24 फरवरी को, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 16, 23, 30 जनवरी, छह, 13, 20, 27 फरवरी को, 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 13, 20, 27 जनवरी, तीन, 10, 17, 24 फरवरी को 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 15, 22, 29 जनवरी, पांच, 12, 19, 26 फरवरी को विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी।