परेड के बाद भिड़ गईं दो महिला सिपाही, जमकर हुई मारपीट, एसएसपी ने किया निलंबित
1 min readबदायूं। बदायूं में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन के परेड मैदान में मारपीट वाली दोनों महिला सिपाहियों को अनुशासनहीनता करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने सीओ सिटी की जांच के आधार पर यह कार्रवाई की।
बदायूं पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल शुरू हुई थी। यहां एंटी भू-माफिया सेल में तैनात महिला सिपाही पूजा यादव और फैजगंज बेहटा थाने में तैनात लक्ष्मी सिंह जादौन भी परेड में शामिल हुईं। रिहर्सल समाप्त होने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे से हाथापाई करने लगीं।
दोनों सिपाहियों ने पहले बाल पकड़कर खींचा, फिर एक-दूसरे के थप्पड़ मारे। जमकर लात-घूंसे चलाए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल महिला सिपाहियों को एक-दूसरे से अलग किया। मारपीट में दोनों महिला सिपाहियों के चेहरे पर खरोंच के निशान आ गए थे।
घटना की जानकारी एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने सीओ सिटी शक्ति सिंह को जांच सौंपी। सीओ सिटी की जांच में दोनों महिला सिपाही दोषी पाई गईं। इस पर एसएसपी ने महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। हालांकि अधिकारी यह नहीं बता रहे कि झगड़ा किस बात पर हुआ था।