मिल्कीपुर उपचुनाव: इस पार्टी ने भी घोषित किया उम्मीदवार, संतोष कुमार को बनाया प्रत्याशी
1 min readअयोध्या। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सपा व भाजपा के बाद सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। आसपा ने समाजवादी पार्टी से बागी हुए संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इसकी घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने की। इस सीट पर भाजपा ने मंगलवार को उम्मीदवार की घोषणा करते हुए चंद्रभानु पासवान को उम्मीदवार बनाया। वहीं, सपा की तरफ से सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है।
दलित मतदाता निभाते हैं निर्णायक भूमिका
मिल्कीपुर सीट पर दलित मतादाता ही निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं। उसमें भी पासी समाज की संख्या सबसे अधिक है। यही वजह है कि पिछले कई चुनावों से सपा ने पासी समाज के ही पुराने और वरिष्ठ अवधेश प्रसाद पर दांव लगाकर सफल होती रही है। चुनावी इतिहास के आंकड़ों पर नजर डालें तो 1991 से अब तक के सभी चुनावों में इसी सीट पर भाजपा को सिर्फ दो ही बार जीत मिली है। यानि सियासी तौर पर इस सीट को सपा ही गढ़ माना जाता है। 55 हजार पासी, 1.2 लाख अन्य दलित (कोरी आदि), 55 हजार यादव, 60 हजार ब्राम्हण, 30 हजार मुस्लिम, 25 हजार क्षत्रिय, 50 हजार अन्य पिछड़ी जाति।