मोबाइल में पत्नी ने देख लिया कुछ ऐसा, खुल गई पति की करतूतों की पोल
1 min read
ससुराल वाले करने लगे मारपीट
मैनपुरी। मैनपुरी के थाना बिछवां क्षेत्र के गांव सहारा की एक महिला को उसके पति के फोन में दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो मिले। इसे देख पत्नी का माथा ठनक गया। उसने विरोध किया तो पति ने पिटाई कर दी। महिला ने थाना पुलिस को फोटो साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता मीनू सिंह का आरोप है कि पति शिव प्रतार चौहान, सास कुसमा देवी, देवर उदित प्रताप, ननद, पूनम, ननदोई हेमंत पहले से ही उसे आए दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते आ रहे थे। नाै जनवरी को उन्हें पता चला कि पति शिव प्रताप चौहान ने दूसरी शादी कर ली है।
विरोध पर पति ने गाली गलौज करते हुए पिटाई की। मासूम बच्ची सहित घर से बाहर निकाल दिया। पता लगा है कि पति ने अपने साथ कार्य करने वाली युवती से ही शादी कर ली है। इसके बाद उसके साथ बाहर नौकरी करने के नाम पर रहने भी लगा। इंस्पेक्टर बिछवां अवनीश त्यागी के अनुसार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
