UP के दो जिलों में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 40 करोड़ के नशीले पदार्थ जलवाए; कार्रवाई रहेगी जारी
1 min read
मऊ। ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने मऊ में बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने आजमगढ़ में डग्र डिस्पोजल कमेटी के समक्ष जिले के बारह थानों में पकड़ी गई गांजा, हेरोइन, चरस, डायजापाम और अन्य मादक नशीले पदार्थ की एक बड़ी खेप को नष्ट किया। करीब पांच घंटे में इंसीनिरेटर/ ब्वायलर से 3779 किलो नशीले पदार्थ को जलाया गया। इसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपये थी। एसपी इलामारन जी. ने बताया कि विनष्टीकरण के तहत न्यायालय की ओर से जारी आदेश के अनुपालन में गठित जिलास्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने यह कार्रवाई की। इसके तहत आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज थाना क्षेत्र दीदारगंज स्थित उद्योग में स्थापित/ संचालित इंसीनिरेटर/ ब्वायलर के माध्यम से शहर कोतवाली, दक्षिणटोला, सरायलंखसी, रामपुर, मधुबन, दोहरीघाट, घोसी, कोपागंज, हलधरपुर, चिरैयाकोट, रानीपुर, मुहम्मदाबाद गोहना थाने की पुलिस द्वारा 275 मुकदमो के तहत गांजा, हेरोइन, चरस, डायजापाम और अन्य मादक पदार्थ तस्करों से बरामद किया गया था।
बरामद नशीले पदार्थ 3779.73462 किग्रा की कीमत 17 करोड़ 86 लाख 34 हजार 636 रुपये आंकी गई है। गुरुवार को विनष्टिकरण मानक के अनुसार, आजमगढ़ के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक ओएच सिद्दीकी, एएसपी महेश सिंह अत्री, सीओ सिटी अंजनी पांडेय और जिले के सभी बारह थाना प्रभारियों की मौजूदगी में इसे नष्ट करने की कार्रवाई की गई।
गाजीपुर के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थों के संबंधित पंजीकृत अभियोग से संबंधित माल के निस्तारण हेतु न्यायालय की ओर से जारी आदेश के अनुपालन में गठित जिलास्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) ने कार्रवाई की। मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्रवाई के क्रम में गुरुवार को गाजीपुर पुलिस ने जिले के 17 थानों पर पंजीकृत कुल 155 अभियोगों से संबंधित 871.152 किग्रा का विनष्टीकरण किया।