Latest News

The News Complete in Website

वजन कम करने के लिए दवाई ऑनलाइन मंगाकर खाने से चली गई जान

1 min read

 

सोशल साइट पर देखा था विज्ञापन

बागपत। वजन कम करने की चाहत में अगर आप दवाई खाते हैं तो उससे जान भी जा सकती हैं। बागपत की माता कालोनी के रहने वाले किसान मजदूर संगठन के जिला उपाध्यक्ष फुरकान पहलवान (40) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। वजन कम करने को सोशल साइट पर विज्ञापन देखकर ऑनलाइन दवाई मंगवाई। उस दवाई को खाने से किडनी खराब हो गई और रविवार को उनकी मौत हो गई।

फुरकान का वजन बढ़ने लगा था और पेट बाहर निकलने लगा। उन्होंने सोशल साइट पर वजन कम करने की दवाई का विज्ञापन देखा। उस दवाई को छह महीने पहले मंगवा भी लिया। दवाई करीब एक महीने तक खाने के बाद वजन तेजी से कम होने लगा, मगर शरीर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दिया। उनके पेट में दर्द हुआ तो परिवार वालों ने दवाई दिलवाई। उससे आराम नहीं मिला तो दिल्ली के एम्स में लेकर पहुंचे।

फुरकान के भाई इरफान ने बताया कि वहां जांच करने पर चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि उन्होंने कोई गलत दवाइयां खाई हैं। इसके बाद फुरकान ने वजन कम करने को ऑनलाइन दवाई मंगवाकर खाने की बात बताई तो चिकित्सकों ने कहा कि उसी दवाई से उनकी किडनी खराब हुई है। पिछले कई महीने से फुरकान का उपचार चल रहा था, मगर हालत में सुधार नहीं हुआ। डायलिसिस भी शुरू कराई तो उससे भी फायदा नहीं हुआ। रविवार को फुरकान की मौत हो गई।

फुरकान पहलवान पहले सपा में नगर अध्यक्ष व जिला सचिव के पद पर रहे। उनके निधन का पता चलने पर चेयरमैन राजुद्दीन, रालोद नेता डा. शकील अहमद, सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, आकिल राजपूत, वसीम खोखर, डा. शराफत अली, महफूज पहलावन आदि शोक जताने पहुंचे।

जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. दीपक कुमार ने बताया कि इस तरह से सोशल मीडिया पर लुभावने विज्ञापन देखकर कभी दवाई नहीं लेनी चाहिए। पहले चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए और उसके बाद ही कोई दवाई खानी चाहिए। वह कहते हैं कि दवाइयों से वजन नहीं घटता है। खानपान में सुधार और व्यायाम करने से वजन कम किया जा सकता है। उनके अनुसार ऐसा हो सकता है कि वह दवाई खाने से फुरकान को थायराइड हो गया और वह वजन तेजी से कम होने पर दवाई को ज्यादा लेता रहा। इससे किडनी में दिक्कत हो गई। इसलिए इस तरह से बिना चिकित्सक की सलाह के दवाई न लें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *