Latest News

The News Complete in Website

जर्जर पीपा पुल पर लगी चादर में फंस कर नदी में पलटी पिकअप, युवक डूबा, ग्रामीणों में रोष

1 min read

बलिया। सिकंदरपुर क्षेत्र के खरीद दरौली के बीच सरयू नदी पर बनने वाले पीपा पुल के निर्माण में विभागीय लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। जर्जर प्लाटून पुल से मंगलवार की सुबह सब्जी पहुंचाकर वापस लौट रही पिकअप अनियंत्रित हो गहरे पानी में समा गई। इसमें एक युवक डूब गया, वहीं दूसरा किसी तरह जान बचाने में सफल रहा। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया।

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरनाटार गांव निवासी अंकित वर्मा (18) पुत्र राजवंशी अपने ड्राइवर संदीप राजभर (25) पुत्र वीरेन्द्र निवासी तिलौली के साथ पिकअप पर सब्जी लादकर दरौली पहुंचाने जा रहा था। दोनों पाट का प्लाटून पुल तैयार न होने की वजह से नदी का दूसरा हिस्सा स्टीमर के सहारे ही तय करना पड़ रहा है। पिकअप चालक पहले पाट को पार करने के बाद सब्जी अनलोड कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान प्लाटून पुल पर बेतरतीब ढंग से रखी गई लोहे की प्लेट में पिकअप फंस कर अनियंत्रित हो गई और किनारे पर लगी पतली रस्सी की रेलिंग को तोड़ते हुए गहरे पानी में जा गिरी।

चालक संदीप पीपे में लगी रस्सियों के सहारे बाहर निकल गया, लेकिन अंकित गहरे पानी में डूब गया। घटना की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीण जुट गए और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। उधर घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन, स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन शुरू की लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। हालांकि पिकअप को बाहर निकाल लिया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *