जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची; 44 उम्मीदवारों के नाम का एलान
1 min read
जम्मू। भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिनमे प्रमुख रूप से अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे।
