Latest News

The News Complete in Website

अखिलेश यादव बोले: मौतों को छिपाने का काम न करे सरकार

1 min read

बहुत से लोगों ने अपने परिवार खोए हैं; उनसे झूठ न कहें
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदय विदारक है। सरकार में बैठे लोगों को राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि उन परिवार वालों की तरह सोचना होगा, जिसने अपने मां-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोए हैं। मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने का ईमानदार से इंतजाम किया जाए। घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाए। भाजपा सरकार मौत छुपाने का काम न करें।
अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी बसों व अन्य वाहनों के एक्सीडेंट की खबरें लगातार बढ़ रही हैं। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि भारी जाम व अव्यवस्था के कारण ड्राइवरों की हालत बहुत खराब है। न उनकी थकान उतर रही है और न नींद पूरी हो रही है। ऐसे में वे अर्द्धनिद्रा की अवस्था में वाहन चला रहे हैं। इससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही सड़कों पर पैदल चलने वालों को भी बचाने की चुनौती है। इसलिए ध्यान भटकते ही मौतें हो रही हैं। इसका समाधान सिर्फ अच्छी व्यवस्था है, जो सरकार ही कर सकती है, पर वो कर नहीं पा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ यात्रा पर निकले उन सभी मृतक श्रद्धालुओं को एकसमान माना जाए, जो भगदड़, हादसों या घुटन आदि कारणों से अलग-अलग जगहों पर मारे गए हैं। इसके लिए उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाए। सभी घायलों को भी इलाज के साथ-साथ क्षतिपूर्ति राशि दी जाए। केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए विभिन्न कोषों से पैसा उपलब्ध कराएं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *