Latest News

The News Complete in Website

प्रदेश का बजट सत्र मंगलवार से, विधानसभा अध्यक्ष ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, सपा कल बनाएगी रणनीति

1 min read

लखनऊ। मंगलवार से शुरू होने वाले विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रविवार को विधानभवन में आयोजित सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश और लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होनी है। सर्वदलीय बैठक में सभी दलीय नेताओं की मौजूदगी रहेगी, जिसमें सदन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आम सहमति बनाने की कवायद की जाएगी। खासकर सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष द्वारा किसी तरह का व्यवधान नहीं करने का अनुरोध किया जाएगा। वहीं कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के सभी कार्य दिवसों का एजेंडा तय होगा। बता दें कि बृहस्पतिवार को राज्य सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र करीब दो हफ्ते का होने की वजह से सदस्यों को अधिक से अधिक सवाल पूछने का मौका भी मिलेगा। सत्र के दौरान कई अध्यादेश भी पेश किए जाएंगे।

सपा विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को

 सपा विधानमंडल दल की बैठक 17 फरवरी को दिन में तीन बजे होगी। अध्यक्षता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, 18 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में मुख्य विपक्षी दल पूरी तैयारी के साथ उतेरगा। कुंभ में भगदड़ में हुई मौतों का आंकड़ा जारी न करने के मुद्दे को सपा प्रमुखता से उठाएगी। इसके साथ ही जातीय जनगणना, भ्रष्टाचार, अपराध, किसानों की दुश्वारियां और अधिकारियों की मनमानी के मुद्दे भी सदन में रखेगी। अखिलेश यादव दोनों ही सदनों के सदस्यों को पार्टी की रणनीति से अवगत कराएंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *