Latest News

The News Complete in Website

13 घंटे तक जाम रहा हाइवे…, एंबुलेंस का सायरन भी काम नहीं आया; महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु परेशान

1 min read

बलिया। बलिया में जो सड़क शनिवार को दिनभर सूनी पड़ी रही, शाम होते ही उस पर जाम दिखा। बक्सर-पटना मार्ग पर धरहरा से लेकर बक्सर रेलवे स्टेशन तक भरौली गोलंबर से गाजीपुर मार्ग पर कबीरपुर तक 35 किलोमीटर तक 13 घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। प्रयागराज महाकुंभ मेले से आने वाले श्रद्धालुओं की सैकड़ों गाड़ियां आठ घंटों तक जाम में फंसी रहीं। रविवार की दोपहर तक जाम का सामना करना पड़ा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बक्सर में आयोजित प्रगति यात्रा के मद्देनजर बक्सर प्रशासन ने 48 घंटा पहले ही भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी। इधर नरहीं, चितबड़ागांव, फेफना पुलिस ने शनिवार को सुबह साढ़े छह बजे से भारी वाहनों को भरौली के तरफ जाने से रोक दिया।

पूरे दिन भारी वाहन जहां तहां खड़े रहे। शनिवार को शाम छह बजे जब भारी वाहनों को छोड़ा गया तो बक्सर के एनएच-922. भरौली गोलम्बर पर एनएच-31 पर जाम लगना शुरू हुआ। रात आठ बजे तक भीषण जाम लग गया। जाम रविवार को 9 बजे तक बरकरार रहा। गाड़ियां सड़क पर रेंगती रहीं।

महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालु आठ से दस घंटे तक जाम में फंसे रहे। एम्बुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रहीं। बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की ट्रेनें छूट गई। रात भर वाहन रेंगते रहे। गाजीपुर मार्ग पर चलने वाली गाड़ियां ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माणाधीन मार्ग पर चलने को मजबूर हुईं। कुछ गाड़ियां कोटवा नारायणपुर कनुआन मार्ग होकर गुजरी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *