दुष्कर्म मामले में जेल में बंद कांग्रेस सांसद के खिलाफ एक और केस दर्ज, पीड़िता को धमकाने का आरोप
1 min read
सीतापुर। यूपी के सीतापुर में दुष्कर्म के मामले में जिला जेल में बंद सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पति की तहरीर पर सांसद एवं उनकी एक सहयोगी पर धमकाने का एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में पीड़िता के पति ने बताया कि उनकी पत्नी ने 17 जनवरी को कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। इसकी विवेचना प्रचलित है। विपक्षी राकेश राठौर जेल में निरुद्ध है। विपक्षी राकेश दबंग किस्म का प्रभावशाली व्यक्ति है, जो कि लगातार प्रार्थी व उसकी पत्नी पीड़िता पर उक्त मुकदमे में सुलह करने के लिए धमकियां दिला रहा है। बताया कि पांच फरवरी को समय करीब 2.30 बजे विपक्षी ने एक महिला रेशमा खातून को प्रार्थी के घर भेजकर प्रार्थी व उसकी पत्नी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दिलाई है। विपक्षी द्वारा यह संदेश भी भेजा गया कि सुलह नहीं करने पर तुम लोगों का हाल भी उन्नाव रेप पीड़िता जैसा ही होगा। प्रार्थी व उसका परिवार अत्यंत डरा व सहमा है। पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है। वहीं हाईकोर्ट में बृहस्पतिवार को नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें सुनवाई की अगली तारीख 24 फरवरी दी गई है।
