Latest News

The News Complete in Website

हादसों से दहला पूर्वांचल : 14 लोगों की मौत, 73 लोग घायल, एक-एक कर थम गईं सांसें; इन जिलों में मची चीख-पुकार

1 min read

वाराणसी। वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 के सरोखनपुर अंडर पास पर भीषण हादसा हुआ। दो वाहनों की भिड़ंत में टाटा सूमो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी घटना के समय एक बस ट्रेलर से भिड़ गई। इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद एक और श्रद्धालु की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। ऐसे में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। बस में सवार सभी लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं, जो चित्रकूट से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे। वहीं, सूमो सवार सभी झारखंड के हैं, जो वाराणसी से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे।
बस में सवार घायलों में बबली (46), सुभाष (50), दिनेश (39), रंजीत (40), दिनेश (55), कविता (45), हरिश्चंद्र (61), भगवान सिंह (58), मायावती (55), हेमचंद्र (55), गीता (55), किशोरीलाल (60), लक्ष्मी (32), सुरेश (55), सुशीला (60), सरस्वती (55), आशीष (30), शकुंतला (54), सुशीला (65), रामवती (60), राधा (70), गीतांजलि (31), तारा (65), कमलेश (50), मंशा (48), हरिश्चंद्र (61) व मीना (65) सभी निवासी मोहल्ला मादीपुर नई दिल्ली के हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दिल्ली से तीन बसों में सवार होकर निकले थे दर्शनार्थी
तीन बसों में सवार लगभग डेढ़ सौ दर्शनार्थी दिल्ली के मादीपुर मोहल्ले से 15 फरवरी की रात दर्शन- पूजन के लिए निकले। जहां 16 फरवरी की शाम चित्रकूट पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद 17 फरवरी की शाम प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में अमृत स्नान किया।
प्रयागराज से चलकर 19 की सुबह काशी पहुंचे जहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। यहां से सभी दर्शनार्थी करीब 10 बजे रात में अयोध्या जाने के लिए निकले। सबसे आगे चल रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीएम योगिता सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अन्य यात्रियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराया।
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर में अनियंत्रित कार ने टेम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो पलट गया और पांच लोग घायल हो गए। इस घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के पवईलाडपुर गांव निवासी नवनीत दुबे (34) अपनी पत्नी नेहा दुबे (32) व भांजी उजाला पाठक (23) के साथ जिला मुख्यालय में दवा लेने आया था। दवा लेकर वह घर वापस जा रहा था। वह जैसे ही निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने आॅटो में साइड से टक्कर मार दी। हादसे में आॅटो पलट गया। हादसे में नवनीत दुबे, नेहा दुबे, उजाला सहित पारा गांव के दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायमीर ले गए। जहां पर नवनीत की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर फूलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में गए, जहां तैनात चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराएं जहां उसकी मौत हो गई। नवनीत की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा है। भदोही जिले की कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग और नगर के ओवर ब्रिज पर दो हादसे हुए। एक कार हाईवे पर खड़े कंटेनर में भिड़ी तो वहीं एक कार आगे चल रही फोर्स जीप में भिड़ गई। वाहनों की टक्कर में एक की मौत हो गई। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। इस बीच सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी।
जानकारी के अनुसार, पुष्पलता (53) पत्नी अंजनी गौड़ निवासी चकपारण पट्टी आसाम, शकुंतला (50) पत्नी नागेश निवासी विजयनगर मैसूर कर्नाटक और उनके पुत्र हेमंत (35) पुत्र नागेश और नितेश (35) अपने कार से प्रयागराज स्नान करने जा रहे थे। जैसे ही कार गेराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची चालक को झपकी आ गई और पहले से खड़े कंटेनर में पीछे से जा भिड़ी। हादसे में नितेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सभी गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसी प्रकार दूसरी घटना नगर के ओवरब्रिज के ऊपर हुई। जिसमें फोर्स जीप में पीछे से ग्रैंड आई टेन कार भिड़ गई। जिसमें चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा उस समय हुआ जब मूल रूप से पारा विरनो गाजीपुर निवासी वर्तमान पता गोईठहा पांडेयपुर वाराणसी ममता राय (50) पत्नी संतोष राय, हृदय नारायण राय (75), शशांक राय (25) पुत्र संतोष राय तथा संतोष राय (53) अपने कार से प्रयागराज स्नान करके वापस वाराणसी की तरफ लौट रहे थे।
जैसे ही कार ओवरब्रिज के ऊपर पहुंची। आगे जा रही फोर्स जीप में पीछे से भिड़ गई। इस दौरान कार सवार चारों गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से ममता राय तथा उनके पति संतोष राय को वाराणसी के लिए रेफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया। गाजीपुर- गोरखपुर फोरलेन पर बुधवार/गुरुवार एक बजे दर्दनाक हादसा हुआ। भड़सर गांव के पास एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसें में 12 तीर्थयात्री घायल हो गए। सभी महाकुंभ स्नान के बाद वापस अपने घर मोतिहारी जा रहे थे। मोतिहारी बिहार से एक डबल डेकर बस में सवार तीर्थयात्रियों का समूह प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गया था। सभी तीर्थ यात्री महाकुंभ में स्नान के बाद वापस मोतिहारी जा रहे थे। रात करीब 1 बजे बिरनो थाना क्षेत्र के भडसर गांव के समीप गाजीपुर- गोरखपुर फोरलेन पर पहुंचे ही थे कि डबल डेकर बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। मौके पर चीख- पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को आनन- फानन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सात यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि पांच का इलाज वहीं चल रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा एनएचएआई की ओर से सड़क पर मिट्टी गिराने और डायवर्जन बोर्ड लगाए जाने के कारण हुआ। अचानक बोर्ड देखकर चालक नियंत्रण खो बैठा और बस हादसे का शिकार हो गई। मिजार्पुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास गुरुवार को दोपहर प्रयागराज की ओर से आ रही परिवहन निगम की बस से प्रयागराज जा रही स्कार्पियो की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को ट्रॉमा सेंटर मिजार्पुर लाया गया। जहां दो की मौत हो गई। तीन को वाराणसी रेफर कर दिया गया। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी हाईवे स्थित प्रधान ढाबा के पास डबल डेकर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक 60 वषीर्या एक महिला की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो बताए गए। घायलों को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, बिहार के औरंगाबाद से लगभग 24 श्रद्धालु डबल डेकर पिकअप से प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने जा रहे थे। गुरुवार की अलसुबह लगभग तीन बजे पिकअप जैसे ही भीटी हाइवे पर पहुंची, चालक को झपकी आ गई। इससे हादसा हो गया। पिकअप अनियंत्रित होकर किनारे लगे डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। दुघर्टना में तेतरी देवी (60) पत्नी विशेश्वर चौहान निवासी औरंगाबाद (बिहार) की मौत हो गई। पुलिस ने आठ एंबुलेंस के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *