तहसील में ड्यूटी के दौरान सोते मिले कानूनगो, वीडियो वायरल, एसडीएम जिम्मेदारी लेने से बचते आए
1 min read
जौनपुर। तहसील कार्यालय में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। एक कानूनगो ड्यूटी के दौरान टेबल पर पैर रखकर सोते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। लोगों ने इस पर नाराजगी जताई। मामले में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती से सवाल किए गया तो वह जवाब देने से कतराने लगे। उन्होंने कहा कि कानूनगो की कोई स्थायी आॅफिस नहीं होती और वीडियो में दिख रहा स्थान भी कार्यालय प्रतीत नहीं हो रहा है। एसडीएम के बयान से यह सवाल उठ रहा है कि अगर यह स्थान सरकारी कार्यालय नहीं था, तो वहां कानूनगो क्या कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई और सख्त कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने अन्य कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
