चुनाव जीता हूं, किसी की कृपा से संसद में नहीं आया’, गृह मंत्री शाह और साकेत गोखले के बीच नोकझोंक
1 min read
नई दिल्ली। राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह और तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले के बीच तीखी बहस देखने को मिली। शाह ने गोखले पर तंज कसते हुए कहा, मैं किसी की कृपा से यहां नहीं आया। चुनाव जीतकर संसद पहुंचा हूं।
गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान गोखले ने ईडी और सीबीआई का मुद्दा उठाया। इस पर गृह मंत्री शाह ने कहा, सदन को गोखले गलत तरीके से जानकारी दे रहे हैं। गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो रही है, लेकिन गोखले ईडी और सीबीआई की चर्चा कर रहे हैं। अगर गोखले इस मुद्दे को लाना चाहते हैं, तो मुझे भी मौका दिया जाए, मैं हर सवाल का जवाब दूंगा। इसके बाद गोखले ने कहा, माननीय मंत्री जी बोलने से पहले ही डर गए हैं। इस पर गृह मंत्री शाह ने कहा, मैं किसी से डरता नहीं हूं। क्योंकि मैं किसी की कृपा के भरोसे यहां नहीं आया हूं। मैं किसी विचारधारा का विरोध करके यहां नहीं आया हूं। मैं चुनाव जीतकर संसद आया हूं।
गृह मंत्री ने कहा, बंगाल में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनावी हिंसा के मामले में केस दर्ज हुए हैं। तृणमूल के लोग सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को नहीं मानते हैं। इस पर तृणमूल सांसद सुष्मिता देव ने कहा, ये लोग कितना अनाप शनाप बोलते हैं, पर हम कुछ नहीं बोलते। सदन में तीखी बहस को देखते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने गोखले से कहा, आपने जो बयान दिया है, उसको वापस लीजिए। इस पर गोखले ने कहा, मैं इसे वापस नहीं लूंगा। क्योंकि आपका नाम अमित शाह है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप तानाशाही करेंगे।
वहीं, राज्यसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स के लिए नई नीति की घोषणा करेगी। इसमें उपभोक्ताओं को उचित छूट दी जाएगी। गडकरी ने राज्यसभा में कहा, सरकार सड़क बुनियादी ढांचे के निर्माण पर बहुत खर्च कर रही है और इसलिए टोल चार्ज आवश्यक है। यह मंत्रालय की नीति है कि जब आपको अच्छी सड़क चाहिए, तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, हम चार और छह लेने की सड़कें बना रहे हैं। केंद्र सरकार ब्रह्मपुत्र नदी पर कई पुल बना रही है। हमारा मंत्रालय बाजार से पैसे जुटा रहा है। इसलिए बिना टोल के हम यह नहीं कर सकते। लेकिन हम केवल चार लेन पर टोल वसूल रहे हैं, दो लेन वाले पर नहीं।
गडकरी ने कहा, सैटेलाइट आधारित राजमार्ग टोल संग्रह प्रणाली शुरू करने के तरीकों पर विचार करने के लिए गठित शीर्ष समिति ने सुरक्षा और गोपनीयता के संबंध में आगे विचार-विमर्श की सिफारिश की है। उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञों वाली शीर्ष समिति और उच्चस्तरीय अधिकार प्राप्त समिति ने सुरक्षा व गोपनीयता संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सैटेलाइट आधारित टोल टैक्स के लिए आगे विचार-विमर्श की सिफारिश की है।