Latest News

The News Complete in Website

फर्जी दारोगा बनकर लोगों से वसूली करने वाला जालसाज गिरफ्तार

1 min read

बलिया। पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर फर्जी पुलिस दारोगा बनकर लोगों पर धौंस जमाता था और वसूली करता था। अभियुक्त की तलाशी में पुलिस ने उसके पास से फर्जी पुलिस पहचान पत्र, दो तमंचे, कारतूस, छह एटीएम कार्ड और एक चेक बुक सहित अन्य सामान बरामद किया है।

थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि थाना क्षेत्र के गौरामदनपुरा के पास फायर स्टेशन के समीप पुलिस द्वारा वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान टड़वा की ओर से एक लक्जरी कार आती दिखी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को कुछ दूर आगे ले जाकर छोड़ दिया और भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अमित यादव और पता नगरा थाना क्षेत्र के गौरामदनपुरा बताया।

तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, एक ग्लॉक टाइप पिस्टल, फर्जी पुलिस पहचान पत्र, दो रंगीन फोटो और एक सफेद रंग की कार बरामद हुई। दोनों हथियार चालू हालत में पाए गए। इसके अलावा, उसके पास से एचडीएफसी बैंक और बड़ौदा यूपी बैंक के छह एटीएम कार्ड और एक चेक बुक भी मिली। पूछताछ में जालसाज अमित यादव ने कबूल किया कि उसने फर्जी पहचान पत्र खुद बनवाया था और इसे दिखाकर लोगों को डराता-धमकाता था।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही नगरा, पकड़ी और लखनऊ के गाजीपुर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा, आरक्षी संदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुदर्शन और विशाल यादव शामिल थे। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

0Shares

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *