2036 में भारत में होगा ओलंपिक
1 min read
पीएम ने किया इशारा, काशी के खिलाड़ियों से आह्वान, बोले- मेडल के लिए करें तैयारी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए का कि काशी के युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के बहुत मौके मिले। 2036 में ओलंपिक भारत में हो हम इसके लिए लगे हुए हैं। लेकिन ओलंपिक में मेडल चमकाने के लिए मेरे काशी के नौजवानों आपको अभी से तैयारी करनी होगी। इसीलिए बनारस में नए स्टेडियम बन रहे हैं। युवा साथियों के लिए अच्छी फेसिलिटी बन रही है। नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि वाराणसी के सैकड़ों खिलाड़ी उसमे ट्रेनिंग ले रहे हैं। काशी सांसद खेल प्रतिभागियों को इस खेल के मैदान में अपना दम दिखाने का भी मौका मिला। कहा कि भारत की आत्मा उसकी विविधता में बसती है और काशी उसकी सबसे सुंदर तस्वीर है। काशी के हर मोहल्ल में भारत का एक अलग रंग दिखता है। मुझे खुशी है कि काशी तमिल संगमम जैसा आयोजन यहां होता है। यहां पर एकता मॉल बनने जा रहा है, जहां भारत के अलग-अलग जिलों के उत्पाद एक ही छत के नीचे मिलेंगे। कहा कि काशी की पुरातन आत्मा को आधुनिक काया से जोड़ते रहना है। अंत में नम: पार्वती पतये हर-हर महादेव से पीएम मोदी ने अपने भाषण को विराम दिया।
