डा विजय कालेज आफ़ नर्सिंग एंड मेडिकल कॉलेज कैथी वाराणसी में मना नर्सिंग-डे, समाज की रीढ़ हैं नर्स- डा विजय यादव
1 min read
वाराणसी -डा विजय कालेज आफ़ नर्सिंग एंड मेडिकल कैथी वाराणसी में सोमवार को धूमधाम के साथ अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग-डे मनाया गया। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज के प्रबंध निदेशक डा. विजय यादव ने केक काटकर नर्सों को बधाई दी और सभी नर्सों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि नर्सें हमारे समाज की रीढ़ हैं वह दिन-रात बिना थके, बिना रुके मरीजों की सेवा में जुटी रहती हैं। चाहे वह अस्पताल हो चाहे आपदा की स्थिति हो नर्सें सबसे आगे खड़ी रहती हैं। नर्सों की करुणा, सेवा भावना और समर्पण अद्वितीय है। आज का दिन हम सबको याद दिलाया है कि स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का अमूल्य योगदान है। उनके कार्य का सबको आदर करना चाहिये। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज के प्रिंसिपल उपेन्द्र यादव,आर्यन पाण्डेय ,प्रिया,प्रियंका साकेत ,निखत परवीन व सना परवीन सहित अनेक लोग उपस्थित थे
