पिता को गला दबाकर मार डाला…दिनभर घर में रखा शव
1 min read
इसलिए बेटे ने की खौफनाक वारदात; चौंकाने वाला खुलासा
आगरा। आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव रिहावली में 6 मई को हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक के बड़े बेटे ने हत्या करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। शव घर के बाहर झाड़ियों में मिला था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 6 मई को 46 वर्षीय गरीबदास की हत्या कर दी गई थी। मृतक के छोटे बेटे संतोष ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर मृतक के बड़े बेटे प्रदीप को तारौली गूजर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि पिता शराब पीने के आदी थे। नशे में अक्सर झगड़ा करते थे। मां और बहन से गाली गलौज करते थे। शराब के लिए सारी जमीन बेच दी थी। इससे पैतृक गांव अलादीपुरा, जिला फिरोजाबाद से अपने मामा के गांव रिहावली में रहने लगे थे। आरोपी युवक के मुताबिक 6 मई को पिता ने सुबह ही शराब पी ली। इसके बाद वह झगड़ा करने लगे। इससे नाराज होकर पिता का गला दबाकर हत्या कर दी। शव को कमरे में छोड़कर बाहर से ताला लगा दिया। रात में शव को घर के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया। इससे कि कोई शक न कर सके। गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी,रजत शर्मा,राम सिंह शाक्य,शिव प्रकाश,राहुल कुमार आदि शामिल रहे।
