Latest News

The News Complete in Website

पहले बाहर मारा, फिर घसीटकर अंदर ले गए हत्यारे, बाप-बेटों की सांस रुकने तक होते रहे हमले

1 min read

जाैनपुर। यूपी के जौनपुर में तिहरे हत्याकांड ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध में सोमवार की सुबह सैकड़ों लोगों की भीड़ आ गई। परिजनों के आने से पहले पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। इसे लेकर परिजनों ने अपनी नाराजगी जताई।

मोहम्मदपुर कांध निवासी लालजी का कचगांव अंडरपास के पास चूड़ी पेरने का वर्कशॉप है। यहां वे अपने दो बेटों के साथ काम करते हैं। काम ज्यादा होने से बीती रात अपने बेटे गुड्डू और यादवीर के साथ रुक गए। परिजन भी समझ गए कि काम ज्यादा होगा, इसलिए वे लोग नहीं आए होंगे।

सोमवार की सुबह लालजी का बहनोई नाश्ता लेकर पता करने पहुंचा था कि आखिर तीनों लोगों को वर्कशाॅप में क्यों देर हुई। वर्कशाप के बाहर खून देख वे हतप्रभ रह गए। अंदर पहुंचे तो उनकी चीख निकल पड़ी। वर्कशाॅप के अंदर लालजी के साथ गुड्डू और यादवीर की लाश पड़ी थी।

सिरकोनी के क्षेत्र के कचगांव-नेवादा हाइवे अंडरपास के समीप रविवार की देर रात हुए तिहरे हत्याकांड स्थल पर सोमवार की दोपहर एडीजी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्ण ने पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने घटनास्थल पर सभी भौतिक स्थिति का मुआयना किया।

घटना के कारणों को लेकर काफी गंभीरता से चर्चा किया। वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। मृतकों के बारे में पूछा। घटना की सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी लेते हुए हत्यारों को शीघ्र ही पकड़ने का आवश्यक निर्देश दिए।

देखने से प्रतीत हो रहा था कि जैसे राॅड और सरिया से उसके सिर पर मारा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने परिवार वालों के आने से पहले ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

चंद मिनट में परिजन भी पहुंच गए। शव को माैके पर न देख परिवार वालों ने विरोध शुरू कर दिया। बाईपास पर जाकर चक्काजाम करने लगे। काफी समझाने के बाद परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस चले गए। घटना स्थल पर फिलहाल अभी काफी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *