आजमगढ़ : उ.प्र सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के नवनिर्वाचित उपसभापति ऋषिकांत राय का हुआ जोरदार स्वागत
1 min read
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड उपसभापति/उपाध्यक्ष नवनिर्वाचित होने के उपरांत लालगंज के पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय के जनपद में प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी लालगंज के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकतार्ओं में अपने हुजूम के साथ फूलवरिया टोल प्लाजा से स्वागत की शुरूवात करते हुए भाजपा कार्यालय तक जगह जगह अपने नेता के नेतृत्व में स्वागत किया। भाजपा कार्यालय पहुंचने के उपरांत ऋषिकांत राय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय,महाराजा अग्रसेन, प लक्ष्मी शंकर मिश्र और बाबू विश्राम राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय उपस्थित रहे।
सहजानंद राय ने कहा कि अब यह चुनाव केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को ही लड़ने का मौका मिला करता था। अब यही आजमगढ़ जैसी कृषक भूमि से निकले किसान के बेटे को बड़ी जिम्मेदारी सौंप भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो काम किया है यह कार्यकतार्ओं के लिए एक मिशाल है। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने पार्टी का हर कार्यकर्ताओं को आपसी वैमनस्यता को दूर करने और समर्पित भाव से काम करने का कड़ा निर्देश दिया।
ऋषिकांत राय ने कहा कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बना कर उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के चीनी मिल्स संघ का उपसभापति बनाया। इसके लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। मैं चीनी मिल से आने वाली किसान कबसारी समस्याओं को शासन तक पहुंचने के काम करूंगा, जिससे आने वाले समय में गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का निदान हो सकेगा। मंच का संचालन जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण पाल, जिला अध्यक्ष विनोद राजभर, क्षेत्रीय संयोजक श्रम प्रकोष्ठ रमाकांत मिश्रा, पूर्व सांसद संगीता आजाद, पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन, पूर्व प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा, संचालक रामश्रय राय, उपसभापति रजनीश राय, जिला उपाध्यक्ष हनुमत सिंह, जिला मंत्री अजय यादव, शैलेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह, प्रवीण सिंह, अजय सिंह, अमन श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, सत्यम राय, शिवम राय, कुणाल, शिवांश यादव आदि मौजूद रहे।
