यूक्रेन ने रूस में घुसकर तबाह किए 40 से ज्यादा सैन्य विमान
1 min read
डेढ़ साल से हो रही थी हमले की तैयारी
कीव। यूक्रेन ने भीषण ड्रोन हमले में रूस के 40 से ज्यादा सैन्य विमानों को तबाह कर दिया है। यूक्रेन के एक सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को यह दावा किया। वहीं, रूस ने भी यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया। दोनों तरफ से यह हमला तुर्किये के इस्तांबुल में सोमवार को दोनों पक्षों के बीच सीधी वार्ता के नए दौर से एक दिन पहले किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले को अंजाम देने में डेढ़ साल से अधिक का समय लगा और इसकी निगरानी व्यक्तिगत रूप से यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने की थी। अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में ड्रोनों को कंटेनरों में भरकर ट्रकों से रूसी क्षेत्र में अंदर तक ले जाया गया। ट्रकों से ही ड्रोन को लॉन्च किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की तरफ से रूस पर अब तक का यह सबसे बड़ा ड्रोन हमला है। इसमें रूस के अंदर साइबेरिया में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया है।
वहीं इरकुत्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यूक्रेनी रिमोट-पायलट विमान ने एक गांव में एक सैन्य इकाई पर हमला किया, जो साइबेरिया में इस तरह का पहला हमला है। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) की ओर से रूस के जिन सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया गया है उनमें ओलेन्या और बेलाया के एयरबेस भी शामिल हैं। बेलाया एयरबेस यूक्रेन से करीब 4,000 किमी से भी अधिक दूर रूस के अंदर है। यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले का उद्देश्य रूस में अग्रिम मोर्चे से दूर स्थित दुश्मन के बमबर्षक विमानों को तबाह करना था। अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले में बेलाया एयरबेस पर आग लग गई।
तबाह हुए विमानों में टीयू-95 भी शामिल
कीव इंडिपेंडेंट ने अपनी एक रिपोर्ट में यूक्रेनी सुरक्षा सेवा के अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि तबाह किए गए रूसी विमानों में टीयू-95 और टीयू-22एम3 बमवर्षक विमान भी शामिल हैं। इसके अलावा कम से कम एक ए-50 हवाई अर्ली वॉर्निंग एयरक्राफ्ट को भी तबाह किया गया है।
