नशे में धुत युवक ने दुकानदार पर किया जानलेवा हमला
1 min readप्राइवेट पार्ट पर हमला, ब्लेड और दांत से काटा, हालत नाजुक
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचवर चट्टी पर शनिवार देर शाम एक नशे में धुत युवक ने मिठाई के दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। पैसा मांगने पर शुरू हुए विवाद में आरोपी ने दुकानदार के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड और दांतों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दुकानदार को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत के कारण उसे रेफर कर दिया गया। उसकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, फेफना थाना क्षेत्र के पियरियां निवासी महेंद्र की सिंहाचवर चट्टी पर मिठाई की दुकान है। शनिवार देर शाम गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचवर कला निवासी अखिलेश यादव पकौड़ी खरीदने पहुंचा। दुकानदार द्वारा पैसा मांगने पर दोनों में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इसी दौरान अखिलेश ने महेंद्र के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड और दांतों से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानदार की मां सुरतिया देवी की तहरीर पर अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। दुकानदार की नाजुक हालत को देखते हुए परिजनों और आसपास के लोगों में चिंता का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।
