भाजपा नेत्री के बेटे का अश्लील वीडियो कांड: विदेशी वेबसाइट्स पर अपलोड हुए Video, 130 से कहीं अधिक हैं ये नंबर
1 min read
लखनऊ। भाजपा की कथित नेत्री सीमा गुप्ता के विवाहित बेटे शुभम गुप्ता और उसकी प्रेमिका का अश्लील वीडियो कांड थम नहीं रहा है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि वीडियो विदेशों से संचालित पोर्न वीडियो वेबसाइट्स पर भी अपलोड हो चुके हैं। यह 140 से अधिक सामान्य व पोर्न वेबसाइट्स हैं।
पुलिस ने वीडियो वायरल का स्रोत पता करने के लिए गिरफ्तार शुभम गुप्ता के साढू नीरज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। उसे रविवार को जेल भेजे जाने के बाद उसका मोबाइल सीज करते हुए जांच के लिए आगरा एफएसएल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा शीतल गुप्ता, खुशबू और शुभम गुप्ता के मोबाइल, लैपटॉप भी जांच के लिए आगरा एफएसएल भेजे जाएंगे।
वायरल वीडियो में दिख रही महिला के पुलिस ने वादी के तौर पर सोमवार को बयान भी दर्ज किए। शहर कोतवाली इंस्पेक्टर फतेह बहादुर सिंह बताते हैं कि वीडियो वेबसाइट्स से हटवाने के लिए पुलिस अपने स्तर से ई-मेल भेज रही है।
पुलिस ने लोगों को चेताया है कि वायरल वीडियो, जिन-जिन लोगों के पास हैं, वे उनको डिलीट कर दें। अगर, वीडियो अपने परिचित, दोस्त, रिश्तेदारों को प्रसारित किए तो पुलिस की कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।
पुलिस की ओर से जेल भेजे गए नीरज गुप्ता का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भीड़ को अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखा रहा है। इस दौरान कुछ लोग उसके मोबाइल में संचालित वीडियो को अपने मोबाइल में भी कैद कर रहे हैं। पुलिस ने इसी वीडियो को नीरज गुप्ता की गिरफ्तारी व जेल भेजे जाने का मुख्य आधार बनाया है।
