आजमगढ़: मुख्य सचिव ने किया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, नोडल अधिकारियों को समयबद्ध ड्यूटी निर्वहन का आदेश
1 min read
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज ग्राम चकिया, ग्राम पंचायत बखरिया, विकासखंड पवई, तहसील फूलपुर में 20 जून को होने वाले माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंच, फोटो गैलरी, सैंड आर्ट, डी एरिया, स्विस कॉटेज, सेफ हाउस और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण स्थल का जायजा लिया।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहने देने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 20 जून को प्रातः 7:00 बजे तक अपने ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचकर सौंपे गए दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन करें। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को सुचारु करने और आने वाले लोगों की सावधानीपूर्वक चेकिंग व फ्रीसकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि कार्यक्रम समाप्त होने और भीड़ के पूरी तरह हटने तक सभी अधिकारी अपने स्थान पर डटे रहें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पुलिस अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों का रिहर्सल करने और उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस निरीक्षण और तैयारियों से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन और पुलिस मा. मुख्यमंत्री के भ्रमण और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
