आजमगढ़ में बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी का जोरदार विरोध प्रदर्शन
1 min read
योगी सरकार की विफल नीतियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी हल्ला बोल, जनता को 24 घंटे निर्बाध बिजली देने की मांग
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में बदहाल बिजली व्यवस्था और घंटों की बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आप के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर अपना रोष जताया।
जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने प्रदर्शन के दौरान कहा, “योगी सरकार प्रदेश को लालटेन युग में ले जा रही है। चिलचिलाती गर्मी में 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती से जनता त्रस्त है। बच्चों की पढ़ाई, पानी की आपूर्ति और व्यवसायिक गतिविधियां ठप हो रही हैं। सरकार की लापरवाही से आम आदमी और किसान दोनों परेशान हैं।”
प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि बिजली कटौती के कारण किसानों की फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है, जिससे उनकी आय पर असर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिजली की दरें बढ़ाने और प्राइवेट कंपनियों को बिलिंग का ठेका देकर जनता पर फर्जी बिलों का बोझ डाल रही है। “प्राइवेट कंपनियां मनमाने तरीके से मीटर रीडिंग बढ़ाकर भ्रष्टाचार कर रही हैं, और सरकार चुप है।
