Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का भव्य लोकार्पण: आजमगढ़ से शुरू हुई विकास की नई रफ्तार

1 min read

आजमगढ़ की नई पहचान: आतंक का गढ़ से अदम्य साहस का केंद्र : सीएम योगी 

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आजमगढ़ में 91.352 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य लोकार्पण किया। ₹7,283 करोड़ की लागत से निर्मित यह एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रतीक बना है। सीएम योगी ने फीता काटकर इसे जनता को समर्पित किया और अपने काफिले के साथ गोरखपुर के लिए रवाना हुए। इससे पहले, सलारपुर, फूलपुर में आयोजित जनसभा में उन्होंने आजमगढ़ की बदलती पहचान और डबल इंजन सरकार के प्रयासों की सराहना की।

सीएम योगी ने कहा कि पहले आजमगढ़ पहचान के संकट से जूझता था, लेकिन अब यह अदम्य साहस और विकास का गढ़ बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से एक्सप्रेसवे प्रदेश में बदल दिया है। यह लिंक एक्सप्रेसवे आजमगढ़, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर को विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे पटना से दिल्ली तक की यात्रा आसान होगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले सड़कों पर गड्ढे थे, और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास तो हुआ था, लेकिन जमीन तक नहीं खरीदी गई थी। डबल इंजन सरकार ने इसे ₹11,800 करोड़ में 120 मीटर चौड़ा बनाकर पूरा किया।

सीएम योगी ने विपक्षी सरकारों पर डी-कंपनी और दाऊद गिरोह से साझेदारी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाया था। उन्होंने 2007-08 में शिवली नेशनल कॉलेज में अजीत राय की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अब ऐसा दुस्साहस कोई नहीं कर सकता। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि अब सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के लिए “यमराज का टिकट” तैयार रहता है। सीएम ने महाकुंभ, अयोध्या, काशी, और विंध्यवासिनी धाम जैसे धार्मिक स्थलों के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि आजमगढ़ में महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज संस्कृति की पहचान को मजबूत कर रहे हैं।

सीएम ने 60,244 पुलिस भर्ती का उदाहरण देते हुए कहा कि बिना भेदभाव के हर जाति-संप्रदाय के युवाओं को, जिसमें 12,045 बेटियां शामिल हैं, नौकरी मिल रही है। उन्होंने एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने की योजना का जिक्र किया, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि आजमगढ़ की साड़ी, ब्लैक पॉटरी, और हरिहरपुर के संगीत घराने को नई पहचान मिली है। उन्होंने 16 एयरपोर्ट और फोरलेन कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब नई ऊंचाइयों पर है।

लोकार्पण के दौरान सीएम ने एक्सप्रेसवे निर्माण से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर गोस्वामी के गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अनिल राजभर, दारा सिंह चौहान, नंद गोपाल नंदी, गिरीश चंद्र यादव, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, नीलम सोनकर सहित कई विधायक और अधिकारी मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *