Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 3 जुलाई को करेंगे अनवरगंज कार्यालय का उद्घाटन

1 min read

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी 3 जुलाई 2025 को नवनिर्मित अनवरगंज कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पार्टी द्वारा व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, आजमगढ़ में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विधानसभा से बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा संगठन के सदस्य और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव कार्यकर्ता बैठक को भी संबोधित करेंगे।

बैठक में विधायकों, पूर्व विधायकों, विधानसभा अध्यक्षों, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया और सभी को उद्घाटन समारोह की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर टेंट, कुर्सी आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। संगठन के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और प्रत्येक विधानसभा से 1000 पदाधिकारियों को लाने का लक्ष्य तय किया गया। तैयारियों के लिए समय-समय पर बैठकें आयोजित की जाएंगी।

बैठक में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, चंद्रदेव राम यादव करैली, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक आलम बदी आजमी, अखिलेश यादव, डॉ. एच.एन. सिंह पटेल, नफीस अहमद, कमलाकांत राजभर, बेचई सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, राकेश कुमार यादव गुड्डू, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, अभय नारायण पटेल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जय राम सिंह पटेल, पूर्व मंत्री डॉ. रामदुलार राजभर, करुणाकांत मौर्य, प्रेमा यादव, अब्दुल्ला, अजीत कुमार राव, राजनरायन यादव, डॉ. राम सिंह यादव, डॉ. धनराज यादव, राम आसरे चौहान, हरिश्चंद्र यादव, जगदीश यादव, अशोक यादव भोला, वसीमुद्दीन अहम, कुणाल मौर्य, संतोष कुमार गौतम, दुर्गेश यादव, सूरज राजभर, गुलाब राजभर, जगदीश प्रसाद, विजय बहादुर यादव, द्रौपदी पाण्डेय सहित अनेक नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *