आजमगढ़: विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की तैयारियां तेज, जिलाधिकारी ने की समीक्षा
1 min read
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की तैयारियों हेतु अन्तर्विभागीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को संचारी रोगों से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग जैसी कार्यवाहियों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही, सभी विभागों को 27 जून 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित माइक्रोप्लान स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग को पिछले अभियान में सामने आई कमियों को दूर कर कार्यक्रम को सफल बनाने की हिदाा। शिक्षा विभाग को सरकारी व निजी स्कूलों में स्वच्छता बनाए रखने और बच्चों को वेक्टर जनित रोगों की जागरूकता के लिए नोडल शिक्षक के माध्यम से प्रार्थना सभा में जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को पूर्ण बाह के कपड़े पहनने की सलाह दी।
उद्यान विभाग को मच्छर विकर्षक पौधे जैसे लेमन ग्रास, गेंदा और तुलसी लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, जबकि कृषि रक्षा विभाग को चूहों और छछूंदरों के नियंत्रण हेतु किसानों को संवेदीकरण करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की निगरानी ब्लॉक स्तर पर अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और बीसीपीएम द्वारा करने तथा सभी कार्यवाहियों की रिपोर्ट ई-कवच व सीएस प्रो ऐप पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संबंधित ब्लॉकों के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीसीपीएम और बीपीएम उपस्थित रहे।
